हिसारःहाईवे के किनारे ढाबों और रेस्टोरेंट पर नगर योजनाकार ने कार्रवाई की. इस दौरान शहर के रामायण टोल प्लाजा से दिल्ली रोड की तरफ बाईपास तक ढाबों और रेस्टोरेंट के भवनों पर पीला पंजा चलाया गया. इन ढाबों पर विभाग पहले एफआईआर भी दर्ज करवा चुका है. लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद भी यहां पर ढाबों का निर्माण रुका नहीं था. जिस पर यह कारवाई की गई.
पुलिस टीम रही मौजूद
नगर योजनाकार की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. इस कारवाई के दौरान थोड़ा बहुत विरोध भी हुआ, लेकिन किसी की एक भी नहीं चली. विभाग ने दिल्ली रोड से शुरूआत की और दोपहर तक तीन ढाबों को पुरी तरह धवस्त कर दिया और भवनों को गिरा दिया गया. अचानक हुई कारवाई से ढाबों के मालिक भी सकते में आ गए. कारवाई होता देख कई ढाबों के मालिकों ने खुद ही वहां से अपना सामान हटाना शुरु कर दिया.