हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

4 साल के बच्चे ने अदालत में कहा- मेरे सामने ही पापा ने मम्मी को बंदूक से गोली मारी - हिसार चार साल के बच्चे के बयान दर्ज

जींद डीएसपी के गनमैन विक्रम के साढ़े चार वर्षीय बेटे का मंगलवार को अदालत में बयान दर्ज कराए गए. बेटे ने अपने बयान में कहा कि उसके सामने ही उसके पिता ने मां को बंदूक से गोली मारी थी. इस दौरान डीएसपी अभिमन्यु ने अदालत में मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की.

hisar gunman wife murder case four year old child said in court that Papa shot mummy with gun in front of me
गनमैन विक्रम के साढ़े चार वर्षीय बेटे के मंगलवार को एडीजे डॉ. पंकज की अदालत में बयान दर्ज कराए गए.

By

Published : Mar 17, 2021, 8:31 AM IST

हिसार: जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्नी की हत्या के आरोपी जींद डीएसपी के गनमैन विक्रम के साढ़े चार वर्षीय बेटे के मंगलवार को एडीजे डॉ. पंकज की अदालत में बयान दर्ज कराए गए. बेटे ने अपने बयान में कहा कि मेरे सामने ही मेरे पिता ने मां को बंदूक से गोली मारी थी. इस दौरान डीएसपी अभिमन्यु ने अदालत में मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश की. पीड़ित पक्ष के वकील हरदीप के अनुसार सुनवाई के दौरान स्टेटस रिपोर्ट में आरोपी विक्रम के बेटे के धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं.

आरोप है कि विक्रम ने पत्नी रिंकू की 16 अप्रैल 2020 को गोली मारकर हत्या की थी. अब इस मामले से जुड़े जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह, तत्कालीन शहर थाना एसएचओ सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल और लोकेशन को सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: दो मामलों के 3 आरोपियों को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

16 अप्रैल 2020 को हुई थी हत्या

कोर्ट में अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी. इस मामले में मौके पर पहुंचने वाले संबंधित अधिकारियों की कॉल डिटेल और लोकेशन भी सीज की गई है. आरोपी विक्रम की सर्विस रिवाल्वर से संबंधित सभी रिकॉर्ड को भी सीज किया गया है. सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट में सामने आया है कि 13 अप्रैल 2020 को विक्रम जींद से छुट्टी पर घर आया था. उसी दिन अपनी पत्नी को उसके मायके से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर पर आया था. इसके बाद 16 अप्रैल को सुबह उसने अपनी पत्नी रिंकू की हत्या कर दी थी.

आरोप है कि विक्रम ने पत्नी रिंकू की 16 अप्रैल 2020 को गोली मारकर हत्या की थी.

ये पढ़ें-बेटा बैंक में डायरेक्टर था तो तहसीलदार, कानूनगो की मदद से पिता ने दूसरे की जमीन पर निकाल लिया लोन

मामले में फंसे हुए हैं कई पेंच

एडवोकेट हरदीप के अनुसार स्टेटस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि 13 अप्रैल के बाद आरोपी विक्रम जींद गया ही नहीं, जबकि उसकी हाजिरी भी फर्जी तरीके से जींद के डीएसपी के गनमैन के तौर पर लग रही थी. जब 16 अप्रैल को वारदात के दिन ही उसकी सर्विस रिवाल्वर जींद में शाम करीब 4 बजे जमा की गई थी. मगर इसके उलट वारदात 16 अप्रैल की अलसुबह हुई थी. ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि हथियार जींद में कैसे पहुंचा. इस मामले में जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह, शहर हेडक्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार, तत्कालीन शहर थाना एसएचओ विनोद कुमार, अनाजमंडी चौकी प्रभारी एएसआई रविंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनके रिकॉर्ड सीज हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले के तार यमुनानगर से जुड़े, पुलिस ने किया मां-बेटी को गिरफ्तार

आरोपी का होगा नार्को टेस्ट

इस मामले में आरोपी गनमैन विक्रम ने अदालत के सामने नार्को टेस्ट करवाने के लिए हां की थी और कोर्ट ने इस प्रक्रिया में पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए पुलिस को 12 मार्च तक समय दिया था. डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने स्टेटस रिपोर्ट में बताया कि इस बारे में उन्होंने गुजरात के गांधीनगर की लैब को पत्र भेजा हुआ है. जहां से दिन निर्धारित होने पर आरोपी विक्रम को ले जाया जाएगा. वहीं पर नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफ टेस्ट करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details