हिसार:हिसार नई अनाज मंडी में गेहूं उठान को लेकर रविवार दोपहर विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि नई अनाज मंडी एसोसिएशन के सचिव राजीव डाबड़ा को एक दुकान में बंधक बनाकर पीटा गया. पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
घायल हालत में राजीव को नागरिक अस्पताल ले जाया गया. बाद में मंडी व्यापारी घायल को लेकर नई अनाजमंडी पुलिस चौकी पहुंचे. वहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. घायल राजीव ने एसोसिएशन प्रधान छबीलदास केड़िया पर बंधक बना मारपीट करने और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप जड़े. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस चौकी पहुंचे एसोसिएशन सचिव राजीव का कहना है कि उन्होंने 11 अप्रैल तक मंडी में गेहूं का उठान करवाया. राजीव ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन प्रधान छबीलदास केडिया व्यापारियों से उठान के नाम पर पैसे लेता रहा. प्रधान ने कहा कि जो व्यापारी तीन रुपये कट्टे के हिसाब से रुपये जमा नहीं करवाता उसका उठान नहीं होता है.
राजीव ने आरोप लगाया कि प्रधान ने रुपये लेकर 23 तारीख तक के कई दुकानदरों का उठान करवा दिया, जबकि 8 तारीख के कई दुकानदार हैं, जिनकी दुकानों के आग से उठान नहीं हुआ है. जब तक उठान नहीं होता उस समय तक किसानों के खाते में रुपये नहीं आते.