हिसार:शहर के मोहल्ले की एक युवती के साथ रोहतक के युवक ने दोस्ती का झांसा देकर जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया. इसके अलावा पीड़िता ने परिवार को जान से मारने और अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने रेप और छेड़छाड़ मामले में केस दर्ज कर लिया है.
युवती का आरोप, पहले दुष्कर्म किया फिर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि एक युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वो करीब 3 साल पहले अपनी दुकान पर बैठती थी. रोहतक का एक युवक मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था. युवक ने उससे दोस्ती कर ली.
जयवीर सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि 3 साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली. विरोध करने पर अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
ये भी पढे़ं-गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
युवती की शिकायत पर रोहतक के गांव मदीना के युवक के खिलाफ धारा 376 2-एन, 354डी, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि उसके परिजनों ने पास के जिले में उसकी शादी तय की थी और युवती ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि होने वाले पति को भी आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भेज दी. जिसके कारण उसकी शादी वहां से टूट गई. आरोप है कि अभी भी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है.