हिसार: अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (five family members death in hisar) से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार के 4 लोगों के शव घर के अंदर से बरामद हुए हैं तो वहीं परिवार के मुखिया रमेश का शव सड़क पर पाया गया. मामले की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस को मृतक रमेश के घर से एक डायरी भी बरामद हुई है. जिसमें पूरे परिवार की मौत को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. इसके अलावा परिजनों ने भी रमेश को लेकर कई खुलासे किए हैं.
पुलिस को दी गई जानकारी में रमेश के भाई सुनील ने बताया कि उसका भाई कट्टर धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान था और वह सन्यास लेना चाहता था. इतना ही नहीं वह शादी भी नहीं करना चाहता था, लेकिन घर वालों के दबाव में उसकी शादी हुई और शादी के बाद भी कई बार उसने संयास लेने और आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वह पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ धार्मिक डेरों से भी जुड़ा रहता था और वहां लगातार आता जाता था. अपने घर में भी उसने मंदिर व बहुत सी धार्मिक चीजें रखी थी. पिछले दिनों भी वह सन्यास लेने के लिए कई बार घर में बहस कर चुका था, लेकिन परिवार वालों ने साफ मना किया था.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर छोड़ गाजियाबाद से प्रेमी के घर पहुंची लड़की
वहीं मृतक के घर से बरामद डायरी से खुलासा हुआ है कि ये घटना मोक्ष प्राप्ति के चलते की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रमेश धार्मिक प्रवृत्ति का था. जिसने अंधविश्ववास के चलते अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली. मृतक के घर मिली डायरी में रमेश ने लिखा हुआ था कि 'अब उसका मन इस दुनिया में नहीं लग रहा है. यह दुनिया उसके रहने के लायक नहीं है. यहां पर राक्षसी प्रवृत्ति के इंसान रहते हैं. जिसके चलते वो दुनिया छोड़कर मोक्ष प्राप्त करना चाहता है.
उसको डर था कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का क्या होगा. इसलिए उसने रात में सबको खाने में नशे की गोलियां मिला कर खिला दी और रात में 2 बजे के करीब सभी लोगों की कुदाल मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद मृतक रमेश ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन करंट नहीं लगा और आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे आकर जान देने की ठान ली. इसी दौरान बरवाला रोड हिसार (Barwala Road Hisar) पर अज्ञात वाहन के आगे आकर रमेश ने अपनी जान दे दी.