हिसार: केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान संगठन 26 नवंबर को एक साथ दिल्ली कूच करेगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. किसानों ने कहा कि यदि सरकार उन्हें रोकने की कोशिश करेगी तो भी सभी रूटों को तोड़कर दिल्ली कूच करेंगे. इसकी जानकारी किसान नेता दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
किसान क्रांतिमान पार्क में विभिन्न किसान संगठनों की 26 नवंबर को देशभर में चलाने जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इन तीन कृषि कानूनों से अंबानी और अडानी के अलावा किसी को फायदा नहीं होने वाला है.