हिसार:कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल सोमवार को हिसार पहुंचे थे. जब किसानों को पता लगा तो वे भी विरोध करने के लिए पहुंच गए.
बता दें कि सीएम का हेलिकॉप्टर जिंदल इंडस्ट्रीज एरिया में उतारा गया. किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर एकत्रित होकर मौके पर पहुंचने का प्रयास किया. पुलिस ने किसानों को रोका तो किसानों ने वहां पर ही नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया. जब तक सीएम का हेलिकॉप्टर नहीं उड़ा तब तक प्रदर्शन जारी रहा.
प्रशासन की ओर से किसानों का ध्यान भटकाने का भरसक प्रयास किया गया. चंडीगढ़ की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सीएम का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतारा जाना था. प्रशासन ने हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह उतरवाया. किसानों का ध्यान भटकाने के लिए जिंदल इंडस्ट्रीज के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया. इसके अलावा सातरोड़ गांव के बाहर औद्योगिक सेक्टर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी पुलिस बल लगाया गया था.