हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेश के विरोध में 21 अगस्त को बंद रहेंगी 3 राज्यों की मंडियां

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए अध्यादेश किसान और आढ़ती विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि इससे देश का किसान और आढ़ती बर्बाद हो जाएगा.

हिसार कृषि अध्यादेश विरोध
हिसार कृषि अध्यादेश विरोध

By

Published : Aug 20, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:28 PM IST

हिसार: व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में व्यापारी और किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया.

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए अध्यादेश के विरोध में 21 अगस्त 2020 को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ की मंडियां पूरी तरह से बंद रहेंगी. अगर सरकार ने अध्यादेश वापस नहीं लिया तो अक्टूबर महीने से पूरे देश की मंडियां हड़ताल पर चली जाएंगी.

'केंद सरकार वापस ले कृषि अध्यादेश, नहीं तो पूरे देश की अनाज मंडियां होंगी बंद'

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो अध्यादेश जारी किया है वो पूरी तरह किसान और आढ़ती विरोधी है. इससे देश का किसान और आढ़ती बर्बाद हो जाएगा, क्योंकि नए फरमान में बड़ी-बड़ी कंपनियों को गांव और खेतों में ही एडवांस अनाज खरीदने की इजाजत देने और मंडी में अनाज आने पर मार्केट फीस लगाने व मंडी के बाहर अनाज बेचने पर मार्केट फीस हटाने के फैसले से मंडिया बंद हो जाएंगी और फसल ना बिकने से किसान को अपनी फसल के पूरे दाम नहीं मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-हिसार में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को इन तीनों नए अध्यादेश पर पूर्ण विचार करते हुए किसान और आढ़ती विरोधी फरमान को जनहित में वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए अध्यादेश में कहीं भी नहीं लिखा कि प्राइवेट कंपनियां किसान की फसल एमएसपी दामों से कम पर नहीं खरीदेंगी. इससे साफ होता है कि केंद्र सरकार की नियत में खोट है और वो एमएसपी पर फसल खरीदने का कानून खत्म करना चाहती है. जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details