हिसार:हरियाणा की मनोहर सरकार पार्ट 2 में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए और बकाया बिजली बिलों को लेकर गंभीर हैं. बिजली मंत्री ने ग्रामीण इलाकों में बिजली भुगतान न करने पर विभाग की तरफ से डिफाल्टर घोषित किए जा चुके गांव के प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक कर उन्हें बिजली बिल भरने का आह्वान किया है. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पहली बार इस प्रकार की बैठकों का आयोजन किया है. इसे बिजली पंचायत का नाम दिया गया है.
हिसार में हुई थी पहली बैठक
बिजली पंचायत कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पहली बैठक हिसार में हुई थी, जिसमें हिसार और फतेहाबाद जिले के गांव से प्रमुख लोग पहुंचे थे. बिजली के बकाया बिलों का भुगतान करने वाले गांव को बिजली संबंधी सुविधाएं देने और समस्याओं को प्रमुखता से दूर करने की बात बिजली मंत्री की तरफ से बैठक में की गई. प्रदेश में सिर्फ घरेलू, औद्योगिक, और ट्यूबवेल के बिजली बिल ही नहीं बल्कि सरकारी विभागों के बिजली बिल भी बकाया हैं. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में लगभग 360 करोड रुपये विभिन्न सरकारी विभागों ने बिजली विभाग के चुकाने हैं.