हिसार: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident In Haryana) को लेकर हिसार मंडल के आईजी राकेश कुमार आर्य ने 5 जिलों के ट्रैफिक अधिकारियों को तलब (Summons to officers of five districts) किया है. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों और मिले परिणामों बारे में समीक्षा की. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 16% सड़क हादसों में इजाफा हुआ है.
हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हांसी पुलिस जिलों में इस साल जनवरी से 31 अगस्त 2021 तक हिसार मंडल के पांचों जिलों में कुल मिलाकर 923 सड़क दुर्घटनाएं हुई. जिनमें 397 घातक और 526 गैर- घातक सड़क दुर्घटनाएं शामिल हैं. पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में बढोतरी दर्ज की गई है. पिछली बार इसी अवधि में 349 घातक व 448 गैर घातक कुल मिलाकर 797 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी.
इस साल 31 अगस्त तक जिला पुलिस हिसार में 260 सड़क हादसे हुए हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 215 सड़क हादसे हुए थे. पुलिस जिला हांसी में 116 सड़क हादसे हुए हैं. पिछले साल यहां 97 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जींद में 248 सड़क दुर्घटनाएं हुई. पिछली साल इसी अवधि मे 190 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई थी.