हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार जिले की 7 विधानसभाओं का फैसला करेंगे 12 लाख मतदाता, पढ़ें पूरी खबर - हिसार जिले में कितनी विधानसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देशों को लेकर जिला प्रशासन तैयार हो चुके हैं. हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने पीसी कर चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी दी.

डीसी

By

Published : Sep 23, 2019, 8:58 PM IST

हिसार:जिले की 7 विधानसभाओं का फैसला जिले के 12,41,242 मतदाता करेंगे. चुनाव के मद्देनजर हिसार के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
हरियाणा में विधानसभा का चुनावी बिगुल बज गया है. ऐसे में तमाम जिलों के अधिकारी भी अपने अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हैं. हिसार जिला के चुनावी प्रक्रिया की बात की जाए तो जिले की 7 विधानसभाओं में इस बार मतदान होगा.

हिसार जिले में मतदाता

  • आदमपुर विधानसभा- 1,62,316 वोटर्स
  • उकलाना विधानसभा- 1,95,512 वोटर्स
  • नारनौंद विधानसभा- 1,98,051 वोटर्स
  • हांसी विधानसभा- 1,83,030 वोटर्स
  • बरवाला विधानसभा- 1,72,436 वोटर्स
  • हिसार विधानसभा- 1,64,255 वोटर्स
  • नलवा विधानसभा- 1,65,642 वोटर्स
  • कुल मतदाता- 12,41,242

चुनावी महीने की यूं होगी निगरानी
प्रेस वार्ता कर जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख निर्धारित है. प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर निगरानी और आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिले में 42 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 21 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 7 वीडियो सर्विलांस टीम, 21 वीडियो व्यूविंग टीम, 14 अकाउंटिंग टीमें, 54 जोनल मजिस्ट्रेट और 102 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं.

हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी दी.

नकदी लेनदेन पर रहेगी प्रशासन की नजर
चुनाव के दौरान प्रत्येक संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखी जाएगी. एक लाख से अधिक के लेनदेन की सूचना बैंकों द्वारा जिलाधीश को प्रतिदिन देनी अनिवार्य है. 10 लाख से ज्यादा नकदी के मामलों की पड़ताल आयकर विभाग के अधिकारी करेंगे. धनबल के प्रयोग से चुनाव जीतने के प्रयासों को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

अशोक कुमार मीणा ने चुनावी रैलियों के परमिशन के बारे में बताया कि विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर, मीडिया सर्टिफिकेशन के इलावा अन्य सभी प्रकार की अनुमति संबंधित विधानसभा के आरओ द्वारा सिंगल विंडो के माध्यम से प्रदान की जाएंगी.

लाइसेंस हथियार होंगे जमा
इसके इलावा कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जिले में लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने की कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ निर्धारित कार्रवाई भी जारी है. अशोक कुमार मीणा ने इस बीच चुनाव के मद्देनजर बनाए जाने वाले 21 पिंक बूथ और चार ऐप का भी जिक्र किया. इसके इलावा उन्होंने इस बार मोबाइल फोन को वोटिंग स्थल पर ना ले जाने की भी मतदाताओं से अपील की है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार, 5 लाख 44 हजार मतदाता करेंगे मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details