हिसार: जिले में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने 'प्रशासन आपके द्वार' नाम से मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत लगभग 20 वाहन कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान दिए जा रहे राहत पैकेज की जानकारी देंगे.
जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला सचिवालय से रवाना कर दिया है. इन वाहनों के माध्यम से जिले की सभी हेल्पलाइन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं वाहनों में शिकायत और सुझाव के लिए भी रजिस्टर लगवाए गए हैं.
बता दें कि खरीफ की फसल की बुवाई के लिए जल्द ही किसानों को अब खाद और बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है. इसके लिए हिसार प्रशासन किसानों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत किसानों को सरकारी बीज खाद एवं दवाइयां घर पर ही उपलब्ध होंगी.
जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रशासन ने लगभग 3 हजार जरूरतमंद लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाया है. इसमें आटा, दाल, चावल, मसाले और तेल शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन लगभग 2 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाता है.