हिसार:हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं को किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ रहा है. नेताओं को विरोध के चलते अपने दौरे भी गुप्त रखना पड़ रहा है. सोमवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa) को गांव गंगवा में बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम था, लेकिन डिप्टी स्पीकर को किसानों के विरोध(Farmers Protest) के डर से जल्दीबाजी में उद्घाटन कर वापस लौटना पड़ा.
किसानों को जब डिप्टी स्पीकर के दौरे के बारे में पता चला, तो किसानों की टोली बिजली वितरण निगम पहुंच गई. हालांकि किसानों के आने से पहले रणबीर गंगवा वहां से निकल चुके थे, लेकिन किसानों ने वहां पहुंचकर गंगाजल से कार्यालय का शुद्धिकरण किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये पढ़ें-किसानों का विरोध: यमुनानगर में खेल मंत्री संदीप सिंह को दिखाए काले झंडे, पुलिस के साथ तनातनी