हिसार:मंगलवार को हिसार लघु सचिवालय के सभागार में जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिसार जिले में एक भी कोरोना ग्रस्त मरीज नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार किया है.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना रोग के संबंध में किसी भी तरह से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बेवजह दवाई लेने की भी आवश्यकता नहीं है, बल्कि थोड़ी सावधानी अपनाकर इससे आसानी से बचा जा सकता है.
उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यक्ति की तरफ से अगर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.