हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 212 हुए कोरोना के एक्टिव केस, उपायुक्त ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण - हिसार ताजा खबर

हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पुराने शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

hisar deputy commissioner inspected contentment zone
हिसार उपायुक्त ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण

By

Published : Jul 13, 2020, 10:18 AM IST

हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पुराने शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कंटेममेंट क्षेत्रों में आवाजाही रोकने के लिए किए गए प्रबंधों और लोगों की सैंपलिंग के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उपायुक्त ने मुल्तानी चौक से अमर अस्पताल होते हुए शहीद भगत सिंह चौक, भगत सिंह बाजार, मीट मार्केट, वाल्मीकि चौक, इंदिरा मार्केट, बाजार डोगरान की एकता मार्केट, डोगरान मोहल्ला स्थित कुलदीप ट्रेडिंग कंपनी वाली गली से रेड स्क्वेयर मार्केट के शुरू होने से पहले स्थित नवीन डिपार्टमेंटल एंड जनरल स्टोर से आगे खत्म हो रही गली तक बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि पुराने शहर के इस क्षेत्र में अचानक काफी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से ये क्षेत्र बहुत संवेदनशील हो गया है और इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करना आवश्यक है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर यहां के लोगों के बाहर निकलने और बाहर के लोगों के इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाने को कहा गया है.

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इस पूरे क्षेत्र में मास सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि जो संक्रमित व्यक्ति अभी तक चिह्नित नहीं किए जा सकें हैं, उनकी पहचान करके उनका इलाज किया जा सके. उपायुक्त ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने और एक-दूसरे से कम से कम 6 फुट की सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी आह्वान किया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 21 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा 300 पार

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. रविवार को प्रदेश के 22 में 18 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को 658 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 18 जिलों से मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है. वहीं प्रदेश में 4956 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. इन नए मरीजों में सबसे ज्यादा 222 फरीदाबाद, 112 गुरुग्राम, 101 सोनीपत, 35 पलवल और 26 रोहतक में मिले हैं. जबकि हिसार में 212 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details