हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पुराने शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कंटेममेंट क्षेत्रों में आवाजाही रोकने के लिए किए गए प्रबंधों और लोगों की सैंपलिंग के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने मुल्तानी चौक से अमर अस्पताल होते हुए शहीद भगत सिंह चौक, भगत सिंह बाजार, मीट मार्केट, वाल्मीकि चौक, इंदिरा मार्केट, बाजार डोगरान की एकता मार्केट, डोगरान मोहल्ला स्थित कुलदीप ट्रेडिंग कंपनी वाली गली से रेड स्क्वेयर मार्केट के शुरू होने से पहले स्थित नवीन डिपार्टमेंटल एंड जनरल स्टोर से आगे खत्म हो रही गली तक बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि पुराने शहर के इस क्षेत्र में अचानक काफी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से ये क्षेत्र बहुत संवेदनशील हो गया है और इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करना आवश्यक है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर यहां के लोगों के बाहर निकलने और बाहर के लोगों के इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगवाने को कहा गया है.