हिसार: जिला उपायुक्त ने महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम की समीक्षा की. जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में निर्देश जारी किए हैं. इस निर्देश में कहा गया है कि शासकीय और अशासकीय संस्थाओं को आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर अकुंंश लगाने के लिए 10 या इससे अधिक के स्टाफ वाले स्थलों पर, जहां पर कम से कम एक या इससे अधिक महिलाएं काम करती हों वहां आतंरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना जरूरी है. इस समिति में एनजीओ और कानूनी परामर्श दाता जैसे सदस्यों का होना जरूरी है.