हिसारःप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके मद्देनजर सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को संक्रमण के बचने के लि एजागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार उपायुक्त प्रियंका सोनी ने भी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव और इससे जुड़ी सावधानियों बरतने के निर्देश दिए हैं.
ये है अहम निर्देश
उपायुक्त ने अधिकारियों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने के साथ-साथ नियमित रूप से साबुन-पानी से हाथ धोने को कहा है. वहीं इस दौरान किसी भी प्रकार के वायरस के लक्षण पाए जाने की अवस्था में तत्काल डॉक्टर से सलाह लेने को भी कहा है. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है. इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
ठंड के मौसम में खास ध्यान
बता दें मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई. बैठक के बाद उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो ठंड के मौसम और त्योहारों के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठाने सुनिश्चित करें. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को जीतने की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ेंःसोमवार को प्रदेश में 1066 नए मामले आए सामने, 13 मरीजों की मौत
हिसार कोरोना अपडेट
हिसार में अब कोरोना के एक्टिव मरीज 966 है. वहीं जिले में अब तक 119514 सैंपल किए गए हैं. जिनमें से 107574 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. गौरतलब है कि जिले में सितंबर महीने से कोरोना मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ी. जिसके कारण जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार को पार कर चुकी है. हालांकि इसका एक कारण सैंपलिग बढ़ाना भी माना जा रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ लोगों ने मास्क का प्रयोग करना भी छोड़ दिया है.