हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिलावासियों से कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा ना हटा है और ना घटा है, इसलिए हम सभी को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है.
उपायुक्त ने कहा कि सर्दियों और त्योहारों के मौसम के चलते अगले दो से तीन महीने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में जब तक कोरोना वायरस की असरकारक दवा नहीं आ जाती तब तक मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना हम सबका दायित्व है.
उन्होंने कहा कि ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो एहतियात में कमी ना करे और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करे. थोड़ी सी सावधानी वायरस संक्रमण को काफी हद तक रोकने में असरकारक है.