हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण - हिसार डीसी औद्योगिक निरीक्षण

हिसार के उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कोरोना से बचाव के प्रबंध देखने के लिए औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इकाइयों के प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिया.

hisar dc and sp inspected industrial units
हिसार उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

By

Published : Aug 20, 2020, 6:20 PM IST

हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया और वहां कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लागू किए गए उपायों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों व संचालकों को कोरोना से बचाव के लिए अपने यहां केंद्रीय गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की समुचित अनुपालना करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मॉडल टाउन स्थित जिंदल इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, जिंदल कोल्ड रोलिंग और मिलगेट स्थित डीसीएम टैक्सटाइल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इन इकाइयों के कार्यालयों व कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और स्वयं इन प्रबंधों को देखा. उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों से विस्तार से पूछा कि कर्मचारी कार्यस्थल पर बस से आते हैं या अपने वाहनों से और इन वाहनों को सैनेटाइज करने के लिए प्रबंधन द्वारा क्या उपाय किए जाते हैं. उन्होंने इन इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों में से कितने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके संबंध में भी पूछताछ की.

उपायुक्त ने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां अपने प्रवेश द्वार पर प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजेशन करवाने का प्रबंध करे. इसके साथ ही कोई भी कर्मचारी बिना मास्क काम ना करे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला की औद्योगिक इकाइयों में एक-दो कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इस संदर्भ में औद्योगिक इकाइयों में पूर्ण सावधानी बरतनी आवश्यक है. ताकि किसी एक कर्मचारी से ये वायरस अन्य कर्मचारियों में न फैलने पाए.

ये भी पढ़ें:हिसार: अपनी मांगों को लेकर फिर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details