हिसार: जिले के हांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार महिला को टक्कर मार दी. ट्रक चालक ने साइकिल सवार महिला को सामने से टक्कर मारी थी. हिसार में सड़क दुर्घटना में महिला बाल-बाल बच गई, लेकिन डॉक्टरों को इलाज के दौरान महिला का एक हाथ काटना पड़ा. महिला का हाथ ट्रक के टायर के नीचे आने से कुचल गया था. इस दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल निशा दयाल कॉलोनी की रहने वाली है. वह हादसे के दिन रोजाना की तरह अपने पति मुकेश को चुंगी के पास खेत में खाना देने गई थी. करीब 1 घंटे बाद जब वह खाना देकर वापस लौट रही थी, उस दौरान डाटा रोड से सैनीपुरा रोड फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर के कारण वह साइकिल से गिर गई और उसका दाहिना हाथ ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से कुचल गया.