हिसार : शहर में अब क्या बदमाशों की तूती बोल रही है, क्या शहर के नागरिक अब सुरक्षित नहीं है और क्या शहर की पुलिस नींद में सो रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर में बेख़ौफ़ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं.
पेट्रोल पंप पर वारदात : बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश पेट्रोल पंप पर आते हैं, और सेल्समैन से 33 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश टोहाना रोड की ओर से बाइक पर सवार होकर आए थे.
ये भी पढ़ें :Hisar Police Raid : कबाड़ की दुकान पर मिले रेलवे ट्रैक के 32 टुकड़े, हिसार पुलिस के छापे में कबाड़ी भी अरेस्ट
बाइक से आए बदमाश : पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन नरेंद्र और रवि ने बताया कि वे पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी टोहाना रोड की ओर से एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आते हैं. तीनों के हाथों में पिस्तौल थी.आते ही उन्होंने सेल्समैन की कनपटी पर गन रख दी और सारा कैश देने के लिए कहा. इसी दौरान एक बदमाश ने सेल्समैन को थप्पड़ भी मारे. घबराए सेल्समैन ने अपने पास मौजूद 33,740 रुपयों की राशि बदमाशों को थमा दी.
बदमाशों की डिमांड : बदमाशों ने दोनों सेल्समैन से ऑफिस के अंदर रखा कैश भी लाने के लिए कहा. एक बदमाश एक सेल्समैन के बगल में पिस्तौल लगाकर उसे ऑफिस में ले गया. इसके बाद उसने वहां तमाम दराजें खंगाली, लेकिन उन्हें वहां कुछ भी हासिल नहीं हो सका. इसके बाद बदमाश ने एक सेल्समैन का मोबाइल फोन भी छीना और गाड़ी स्टार्ट कर दी. इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर बरवाला की तरफ फरार हो गए.
ये भी पढ़ें :Murder in Gurugram : गुरुग्राम में रामलीला के दौरान युवक का मर्डर, इलाके में हड़कंप
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी गौरव शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पेट्रोल पंप कर्मियों से बातचीत के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. इसके अलावा पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.