हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार जिले में बीते 24 घंटों में मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस

हिसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है. जिले में बीते 24 घंटों में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

हिसार
24 घंटों में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Aug 23, 2020, 7:52 AM IST

हिसार: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में 24 घंटों में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. हिसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक कुल संख्या 1551 पहुंच गई है. जिसमें 310 केस अभी एक्टिव हैं. जिला प्रशासन द्वारा आज जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार 427 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

जिले में 13 लोगों की मौत

हिसार जिले में 1228 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी भी 310 एक्टिव केस हैं. जिन्हें निगरानी में रखा गया हैं. वहीं रिकवरी रेट 79.17 हैं. बुलेटिन के अनुसार जिले में 13 लोगों की अभी तक कोरोना से मौत हो चुकी है.

हिसार जिले में 24 घंटों में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव केस, देखें वीडियो

हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति

हरियाणा में शनिवार को 1161 नए कोरोना केस मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53290 हो गई. राहत की बात ये है कि शनिवार को 600 मरीज ठीक हुए. अभी तक प्रदेश में कुल 44013 मरीज ठीक हो चुके हैं. शनिवार को कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अब तक प्रदेश में कुल 597 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 8680 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़े-गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details