हिसार: जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से हिसार जिले में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को हिसार में अब तक सबसे ज्यादा 13 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इन 13 पॉजिटिव केसों में 8 हिसार के हैं. हिसार के पॉजिटिव आए 8 में से चार हिसार के निजी अस्पताल से हैं. वही अन्य चार मामले मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा की ट्रैवल हिस्ट्री के हैं. एक मामला हांसी और एक बरवाला का है. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है.