हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मिले 17 नए पॉजिटिव केस

हिसार जिले में रविवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. बरवाला में एक साथ 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का ये भी कहना है कि सैंपलिंग ज्यादा हो रही है, इसलिए कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

hisar coronavirus case update
hisar coronavirus case update

By

Published : Jun 21, 2020, 7:32 PM IST

हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को हिसार जिले में कोरोना के 17 नए मामले पाए गए. जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों को देख कर लग रहा है कि आब कोरोना हिसार जिले में कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सैंपलिंग में तेजी के कारण प्रतिदिन कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ रहा है.

कहां-कहां से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज ?

रविवार को पाए गए कोरोना पॉजिटिव मामलों में 26 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय महिला सरहेड़ा गांव निवासी संक्रमित मिले हैं. इन दोनों के ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. वहीं एक 32 वर्षीय युवक और 35 वर्षीय महिला आदमपुर से कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनकी भी दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में रविवार को मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

तलवंडी बादशाहपुर में 49 वर्षीय पुरुष, जुगलान में 54 वर्षीय पुरुष भी दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उपमंडल हांसी में भी 32 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं जो दिल्ली और नोएडा से लौटे थे. वहीं भिवानी जिले के सिवानी की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ 56 वर्षीय लक्ष्मी और हिसार का पुरुष भी पॉजिटिव मिला है है.

बरवाला में एक साथ 8 कोरोना संक्रमित

हिसार जिले के बरवाला में एक ही दिन में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इन मामलों में सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री पहले से आए पॉजिटिव मामलों की रही है. इन 8 मामलों में 24 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय महिला, 13 वर्षीय बच्ची, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 62 वर्षीय महिला बुजुर्ग, 50 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि हिसार जिले में रविवार तक कोरोना के 101 एक्टिव मामले हो चुके हैं. वहीं 94 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हिसार जिले में अब तक कोरोना से 5 मौत हो चुकी हैं. ये भी बता दें कि हिसार जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details