हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन, हिसार में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण - hisar corona vaccination

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें.

hisar corona vaccination
hisar corona vaccination

By

Published : Jan 12, 2021, 7:15 PM IST

हिसार:16 को पूरे देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. टीकाकरण अभियान को लेकर जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें.

इन चरणों में लगेगी कोरोना वैक्सीन

  • प्रथम चरण में 16 हजार 300 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी
  • द्वितीय चरण में 36 हजार 675 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी
  • तीसरी चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 72 हजार लोंगों को वैक्सीन लगेगी
  • इसके बाद के चरणों में 50 वर्ष से नीचे के 18 हजार 256 ऐसे लोंगों को वैक्सीन लगाई जाएगी

हिसार में कहां-कहां लगेगी कोरोना वैक्सीन?

  • अर्बन हेल्थ सेंटर सेक्टर 1-4
  • अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
  • जिंदल अस्पताल
  • सीएचसी बरवाला
  • सीएचसी आदमपुर
  • पीएचसी चौधरीवास

बैठक के दौरान पल्स पोलियो अभियान को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि ये अभियान 17 जनवरी से आरंभ किया जाना था, जिससे फिलहाल स्थगित किया गया है. पोलियो को लेकर भारत में स्थिति एकदम सही है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ये अभियान चलाए जाने की आवश्यक्ता है. इसका सबसे बड़ा कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामलों का सामने आना है. आने वाले समय में पोलियो अभियान की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details