हिसार:हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है. आंकड़ों की ओर नजर डालें, तो अभी तक जिले की 16 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगी है. वहीं बीते रविवार को हिसार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप ही नहीं लगा. इसी के बाद ईटीवी भारत हरियाणा ने इस मुद्दे पर प्रमुखता से खबर दिखाई और अब स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है.
आज हिसार में लगेगा मेगा कैंप
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिविल अस्पताल के रीजनल वैक्सीन स्टोर में 83 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची. इसमें से हिसार जिले को 14 हजार डोज मिली हैं. अब आज यानी 17 जून को हिसार के सभी संस्थानों पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे.
हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन. ये भी पढे़ं-तीसरी लहर से कैसे निपटेगा हरियाणा? 2 जिलों में नहीं लगा टीका, 5 जिले वैक्सीनेशन में पिछड़े
हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन
हिसार में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 2,88,230 डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 2,53,081 लोगों को पहली डोज लगी है और 35,149 लोगों दूसरी डोज लगाई गई है. बता दें कि हिसार जिले में कोविशील्ड की 2,73,544 डोज लगी हैं और कोवैक्सीन की 14,686 डोज लगाई गई है.
हिसार में कोरोना वायरस
बुधवार को हिसार में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 53,814 हो गई है. वहीं राहत की बात ये है कि बुधवार को जिले में 17 लोग कोरोना से ठीक हुए. जिसके बाद ठीक होने लोगों की संख्या 52,477 हो गई. हालांकि चिंता की बात ये है कि हिसार जिले में कोरोना के कारण प्रदेश में सबसे मौतें हुई हैं. प्रदेश में अभी तक 968 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. जिले में अभी 369 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम