हिसार: जिले में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ता ही जा रहा है, 3 दिन पहले ही एक कॉलेज की छात्रा को बेहोश कर उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली गई थी. तो वहीं आज एक बार फिर एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. ये मामला आजाद नगर का है जहां एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर एक दोस्त और उसके दो साथियों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है. पीड़िता का आरोप है कि नशे की हालत में उसके साथ आरोपी युवक ने शादी भी कर ली और आपत्तिजनक हालात में उसकी फोटो और वीडियो भी ली गई है.
पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वो शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती थी. वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और फिर समय के साथ दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. फिर एक दिन आरोपी युवक ने उसे अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बुलाया. पीड़िता ने बताया कि उस समय मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई और फिर मुझे थोड़ी ही देर में नशा हो गया. पीड़िता ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाने की बात कहकर एक कमरे में ले गए जहां एक तीसरा व्यक्ति भी था.