हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया - हिसार सीएम अस्पताल उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के जिंदल स्कूल में 500 बेड के चौ. देवीलाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों की कमी से निजात पाने के लिए अस्पताल का निर्माण किया गया है.

Hisar: CM has inaugurated Devi Lal Sanjeevani Hospital of 500 beds in Jindal School.
हिसार:सीएम ने जिंदल स्कूल में 500 बेड के चौ. देवीलाल संजीवनी अस्पताल का किया उद्घाटन

By

Published : May 16, 2021, 3:02 PM IST

हिसार:कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे थे. जिसके चलते सरकार ने 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के जिंदल स्कूल में रविवार को 500 बेड के चौ. देवीलाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, राज्य मंत्री अनूप धानक, हिसार विधायक कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.

बता दें कि किसानों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय निर्धारित नहीं किया गया था और न ही मीडिया को किसी तरह सूचना दी गयी थी. लेकिन विरोध के लिए किसान सुबह 9 बजे से ही टोल पर पहुंचने शुरू हो गए थे. हालांकि मुख्यमंत्री उद्घाटन करके निकल गये और किसान वहां तक नहीं पहुंच पाए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

ये भी पढ़ें:शाहबाद: भाकियू ने जेजेपी विधायक रामकरण काला का फूंका पुतला

बता दें कि इस दौरान किसानों ने हांसी बाईपास पर लगे बैरिकेड को तोड़ दिया और किसान रामायण टोल प्लाजा जा पहुंचे. वहीं महम और जींद से भी किसान रामायण टोल की तरफ बढ़ रहे थे. चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे किसान बाडोपट्टी टोल पर पहुंच रहे थे. लेकिन अब मुख्यमंत्री के जाने की सूचना के बाद भी किसान अस्पताल की तरफ बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में CM के दौरे के बाद किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details