हिसार:कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे थे. जिसके चलते सरकार ने 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के जिंदल स्कूल में रविवार को 500 बेड के चौ. देवीलाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, राज्य मंत्री अनूप धानक, हिसार विधायक कमल गुप्ता भी मौजूद रहे.
बता दें कि किसानों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय निर्धारित नहीं किया गया था और न ही मीडिया को किसी तरह सूचना दी गयी थी. लेकिन विरोध के लिए किसान सुबह 9 बजे से ही टोल पर पहुंचने शुरू हो गए थे. हालांकि मुख्यमंत्री उद्घाटन करके निकल गये और किसान वहां तक नहीं पहुंच पाए.