हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: त्यौहारी सीजन में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मिष्ठान फैक्ट्री में मारी रेड - हिसार सीएम फ्लाइंग दस्ता

सीएम फ्लाइंग टीम को यहां से 300 किलो रसगुल्ला और 300 किलो के करीब गुलाब जामुन तैयार मिले. जहां काफी मात्रा में मिठाई बनी होने के कारण काफी मिठाइयां खराब हो चुकी थी.

hisar cm flying squad active in festive season raid in sweet factory
हिसार: त्यौहारी सीजन में सीएम फ्लाइंग दस्ता एक्टिव, देखिए वीडियो

By

Published : Oct 29, 2020, 9:05 PM IST

हिसार: जिले में आज सीएम फ्लाइंग टीम ने राजगढ़ रोड स्थित आजाद नगर में एक मिष्ठान फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की. यहां स्थित मिष्ठान फैक्ट्री में मुख्य रूप से रसगुल्ला और गुलाब जामुन बन रहा था.

सीएम फ्लाइंग टीम को यहां से 300 किलो रसगुल्ला और 300 किलो के करीब गुलाब जामुन तैयार मिले. काफी मात्रा में मिठाई बनी होने के कारण काफी मिठाइयां खराब हो चुकी थी. जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया.

त्यौहारी सीजन में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मिष्ठान फैक्ट्री में मारी रेड

वही दूसरी तरफ कैमरी रोड फाटक के पास एक पनीर भंडार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने 5 क्विंटल नकली पनीर और 1.30 क्विंटल नकली मावा भी बरामद किया. इस छापेमारी के बारे में सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां फैक्ट्री में कुछ अनियमितताएं हो रही हैं. मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अरविंद जीत सिंह ने मिठाइयों के सैंपल लिए हैं और फैक्टरी के कागजात भी जांच किए हैं. यह जो अनियमितता मिलेगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने खाद्य पदार्थ बनाने वालों से आह्वान किया है कि वह अधिक मात्रा में खाद्य पदार्थ ना बनाएं, क्योंकि काफी दिन बीत जाने पर वो जहर का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये पढ़ें-हरियाणा के निकिता मर्डर केस में SIT लव जिहाद के एंगल से भी करेगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details