हिसार:हरियाणा में बीते कुछ दिनों से ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. इस बीच हिसार से राहत की खबर सामने आई है. हिसार के नागरिक अस्पताल को 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो चुके हैं. इनसे पर्याप्त मात्रा में संक्रमितों को ऑक्सीजन मिल सकेगी.
दरअसल, हिसार की डीसी डॉ, प्रियंका सोनी और डीआईजी बलवान सिंह राणा ने नागरिक अस्पताल का दौरा कर विभिन्न प्रबंधों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किए जाने की दिशा में भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
1 से 2 दिन में शुरू हो सकता है ऑक्सीजन प्लांट
डीसी ने निर्देश दिए कि ऐसे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मंगवा लिए जाएं. इसके बाद डीसी ने कोविड वार्ड के नजदीक ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया और पूछा कि प्लांट उत्पादन कब तक शुरू हो जाएगा. इस पर उन्हें अवगत करवाया गया कि कॉपर पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, आगामी एक या दो दिन में संबंधित ठेकेदार द्वारा इससे संचालित करने की कार्रवाई शरू की जाएगी. डीसी ने सख्त निर्देश दिए कि आगामी दो दिन में इस संयंत्र से उत्पादन शुरू किया जाए.
ये भी पढ़िए:बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा
बनाए जा रहे नए कोविड केयर सेंटर
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिले के तीन स्थानों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां के निवासियों की सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक लगभग 1000 हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं. नागरिक अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही और नए कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं.