हिसार: गांव दौलतपुर में हुए लूट मामले में बावरिया गैंग के एक और सदस्य व मामले में तीसरे आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया (Hisar police arrested Bavaria gang members) है. रिमांड के दौरान बावरिया गैंग के इस सदस्य से 2 अवैध पिस्तौल व 9 कारतूस बरामद किये गए है. इतना ही नहीं पुलिस जांच में इसी गैंग द्वारा चोरी करते समय की गई दो हत्या की वारदात का भी खुलासा हुआ है. इस गैंग के सदस्य लूट व चोरी की 10 से 11 वारदात कर चुके हैं और इनमें से 2 मामलों में दो हत्याएं भी कुबूल की हैं.
हिसार के दौलतपुर गांव में हुई लूट के मामले में (Daulatpur theft case) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस गैंग के सदस्यों को मुरैना, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपियों ने वारदातों का खुलासा किया है. निरीक्षक प्रहलाध राय ने बताया कि पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी से दो अवैध पिस्तौल और 9 कारतूस बरामद किये है. वहीं आरोपी ने अपने साथियों सहित कालांवाली जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में चोरी की वारदात के दौरान दो व्यक्तियों की हत्या की थी. जिसके संबंध में जिला सिरसा व झज्जर में IPC की धारा 460 के तहत अभियोग अंकित है.