हिसार: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण में किस प्रकार अंक प्राप्त करने है और सफाई को लेकर क्या क्या बदलाव किए जाए, जिससे कि शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके. इसको लेकर चर्चा हुई और विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.
बैठक में सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई, एसआइ राजेश घनघस, एएसआइ संदीप कुमार, सुरेंद्र हुड्डा, कपिल, रोहित , जसबीर कुंडू, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे. चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर शनिवार से सफाई शाखा को कार्य करना होगा. किस तरह से स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक प्राप्त करने है और सफाई व्यवस्था में क्या क्या बदलाव करने है. इसको लेकर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहना चाहिये कि प्रदेश में हम नंबर वन पर आए. इस कार्य में शहरवासियों व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर हमें आगे बढ़ना होगा. 100 फीसद डोर टू डोर कचरा उठाया जाएगा.