हिसार: गंगवा गांव में भैंस खरीदने के लिए दिए गए चेक के बाउंस होने का मामला सामने आया है. इस मामले में भैंस मालिक ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गंगवा के रहने वाले एक शख्स से 4 लोगों ने 6 भैंस खरीदी, लेकिन आरोपियों ने भैंस मालिक को नकद रुपये ना देकर 5.9 लाख रुपये का चेक थमा दिया. बाद में जब भैंस मालिक चेक जमा कराने बैंक पहुंचा तो वहां वो चेक बाउंस हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस को दी शिकायत में गंगवा गांव निवासी किशोरी लाल ने बताया कि वो भैंसों की खरीद-फरोख्त और दूध की डेयरी का काम करता है. किशोरी लाल ने बताया कि 9 सितंबर 2020 को उसके पास किसी परिचित के माध्यम से फरीदाबाद निवासी जमील अहमद उर्फ मोनू, मंगल उर्फ लाला, नरेश चौधरी आए. उन्होंने उससे 50 भैंसें खरीदने की बात कही.