हिसार: जिले के हांसी में फर्जी सीड्स कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. हांसी में एक फर्जी सीड्स कंपनी बनाकर गुजरात के शातिर ठग ने बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. शातिर ठग ने किसानों को नकली बीज भी बेचे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
हांसी पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने प्रारंभिक जांच के बाद गुजरात के मोडासा निवासी परेश पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता उमेश सैनी ने बताया कि जिस कंपनी में मुझे नौकरी पर रखा था. वह कंपनी 2015 में ही बंद हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि फर्जी सीड्स कंपनी ने कई लड़कों को कम्पनी में नौकरी दी थी.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
कम्पनी जो भी सीड्स देती थी. सभी सीड्स नकली निकले. नकली बीज होने के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा.आपको बता दें कि नवंबर 2019 में एक विज्ञापन देखकर हांसी निवासी उमेश सैनी ने सेल्समैन के लिए अप्लाई कर दिया.
करनाल में कंपनी ने उसे ज्वाइनिंग दी और आधे हरियाणा का प्रभार सौंप दिया. उमेश ने कंपनी को करीब 10-15 लाख रुपये का बिजनेस करके दिया. उमेश ने बताया कि कंपनी ने उसे केवल एक महीने का वेतन दिया था.
ये भी पढ़ें:आरसी फर्जीवाड़ा: सॉफ्टवेयर में मिलिट्री का ऑप्शन भरकर किया जाता था रजिस्ट्रेशन
कंपनी के अधिकारियों ने मई 2020 में वेतन देने से इनकार कर दिया था. मालिक ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसने हांसी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.