हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार - हिसार साइको किलर गिरफ्तार

आरोपी नशे का आदी था और पैसों का इंतजाम करने के लिए वो पेट्रोल पंप पर सो रहे कारिंदों को निशाना बनाकर लूट रहा था. पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी पहले नशा और नहरी पानी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

hisar blind murder of petrol pump workers solved
पुलिस को मिली कामयाबी, हथोड़ा मार हत्यारे को पकड़ा

By

Published : Sep 30, 2020, 1:09 PM IST

हिसार:सिर में हथौड़ा मारकर दो लोगों की हत्या करने और तीन को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी 28 साल का शादीशुदा व्यक्ति है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ये हत्याएं सिर्फ 200 रुपये के लिए की थी.

दरअसल, आरोपी नशे का आदी था और नशा करने के लिए पैसे जुटाने के लिए वो ये हत्याएं कर रहा था. पैसों का इंतजाम करने के लिए वो पेट्रोल पंप पर सो रहे कारिंदों को निशाना बनाकर लूट रहा था. ये सिलसिला आगे भी जारी रहता अगर पुलिस आरोपी को काबू नहीं करती. आरोपी ने कबूल किया है कि उसने भविष्य के लिए न्योली और काबरेल के पेट्रोल पंपों को चिन्हित किया था.

पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को एएसपी उपासना सिंह, डीएसपी अशोक कुमार और एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में बनाई गई तीन अलग-अलग टीमों ने काबू किया है. पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी पहले नशा और नहरी पानी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उसने जेल में रहते हुए ही बड़े अपराध करने के बारे में सीखा और साथ ही साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज को देख देखकर अपराध करने का तरीका सीखा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी काफी शातिर था और खुद के नहीं पकड़े जाने के लिए सभी बातों का ध्यान रखा था, लेकिन पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से काम करते हुए आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके उसे रिमांड पर लेगी ताकि उसके खिलाफ और सबूत जुटाए जा सके.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार

बता दें कि 25 सितंबर की सुबह सिरसा रोड स्थित गोयल पेट्रोल पंप पर सो रहे तीन कारिंदों पर हथौड़ा से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया था. इस हमले में एक कारींदे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी और एक कर्मी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इससे पहले 27 अगस्त को भी आरोपी ने बगला रोड स्थित शुभम फिलिंग स्टेशन पर ऐसी ही वारदात को अंजाम देकर दो पेट्रोल पंप कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details