हिसार:सिर में हथौड़ा मारकर दो लोगों की हत्या करने और तीन को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी 28 साल का शादीशुदा व्यक्ति है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ये हत्याएं सिर्फ 200 रुपये के लिए की थी.
दरअसल, आरोपी नशे का आदी था और नशा करने के लिए पैसे जुटाने के लिए वो ये हत्याएं कर रहा था. पैसों का इंतजाम करने के लिए वो पेट्रोल पंप पर सो रहे कारिंदों को निशाना बनाकर लूट रहा था. ये सिलसिला आगे भी जारी रहता अगर पुलिस आरोपी को काबू नहीं करती. आरोपी ने कबूल किया है कि उसने भविष्य के लिए न्योली और काबरेल के पेट्रोल पंपों को चिन्हित किया था.
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को एएसपी उपासना सिंह, डीएसपी अशोक कुमार और एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में बनाई गई तीन अलग-अलग टीमों ने काबू किया है. पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी पहले नशा और नहरी पानी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उसने जेल में रहते हुए ही बड़े अपराध करने के बारे में सीखा और साथ ही साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज को देख देखकर अपराध करने का तरीका सीखा.