हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती लिखित परीक्षा स्थगित - हिसार सेना भर्ती परीक्षा स्थगित

सेना भर्ती कार्यालय द्वारा हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए आगामी 25 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

hisar army recruitment
hisar army recruitment

By

Published : Jul 23, 2021, 6:52 PM IST

हिसार: हिसार मिलिट्री स्टेशन में हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद के उम्मीदवारों के लिए आगामी 25 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. भारतीय सेना ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया था.

भर्ती कार्यालय के अनुसार ये परीक्षा सैनिक जनरल ड्यूटी, लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी, ट्रेडसमैन श्रेणी के लिए आयोजित की जानी थी, जिसे देश के कई स्थानों पर भारी बारिश, बाढ़ की स्थिति और कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ें-जानिए टोक्यो ओलंपिक में कब और कितने बजे होंगे हरियाणा के खिलाड़ियों के मैच, देखिए पूरी लिस्ट

कार्यालय की प्रेस रिलीज के अनुसार इस भर्ती की लिखित परीक्षा की नई तिथि की सूचना बाद में समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी. बता दें कि, इससे पहले ये परीक्षा 27 जून को होनी थी, लेकिन तब इसके स्थगित करते हुए 25 जुलाई को कराने का एलान किया गया था. वहीं अब एक बार फिर से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज से इन नियमों के साथ छठी से आठवीं तक के स्कूल खुले

ABOUT THE AUTHOR

...view details