हिसार:हरियाणा के जिला हिसार (Hisar) के अग्रोहा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (Molesting a Minor) का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल का एंबुलेंस चालक दवा लेने आई नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है. घटना 28 अगस्त की है जिसकी शिकायत अब पीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव सामरिया ने अग्रोहा थाना पुलिस को दी है.
आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर (Molest Accused Ambulance Driver) का नाम बिजेंद्र बताया जा रहा है. आरोप है कि ड्राइवर ने दवा देने के बहाने छात्रा को मेडिसिन स्टोर में बुलाकर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि इस घटना का खुलासा 30 अगस्त को हुआ. जब स्टोर इंचार्ज अस्पताल आया और उन्होंने सीसीटीवी वीडियो को देखा.