हिसार:जिले में 22 फरवरी से 3 मार्च तक राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत घर-घर जाकर 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी. अभियान की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक एवं सघन रणनीति के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाना सुनिश्चित किया जाए. पूरे जिले में 5 लाख 94 हजार 816 बच्चों को ये टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 महीने में 1 साल से 19 साल तक के बच्चे स्वास्थ्य सुधारने के लिए पेट के कीड़े मारने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाती है ताकि बच्चों के पेट में कीड़े न रहे. जिससे बच्चे स्वस्थ रहें और अच्छे से पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 परिस्थितियों के चलते इस बार बच्चों को स्कूल की बजाय उनके घरों पर ही टेबलेट खिलाई जाएंगी.