हिसार: जिले में किसानों के लिए कृषि विश्वविद्यालय खुशखबरी लेकर आया है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रमाणित बीजों की गेहूं, जौ, चना और सरसों की विभिन्न किस्मों की फसलें उगाई हैं.
कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों को रबी की फसलों के लिए भरपूर मात्रा में बीज उपलब्ध हो सकेगा. कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने फार्म क्षेत्र पर लहलहाती हुई फसल को देखकर वैज्ञानिकों द्वारा की गई मेहनत की सराहना की.
समर सिंह ने भविष्य में फार्म निदेशालय के बीज उत्पादन क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं बढ़ाने का भी आह्वान किया है.उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भी उन्नत किस्मों का भरपूर मात्रा में बीज मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख