हिसार:कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने डयूटी मजिस्ट्रेट, थाना और चौकी प्रभारियों की 18 टीमें गठित की है. सब डिवीजन लेवल पर भी टीमें गठित की है. ये टीमें शहर में भीड़-भरे इलाकों में काेविड-19 के नियमों की पालना करवाएगी. नियम तोड़ने पर चालान हाेंगे. इनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैंपलिंग करेगी.
इन टीमों के अतिरिक्त उपायुक्त, सीएमओ और एसपी की एक संयुक्त टीम भी जिले में कोरोना नियमों की पालना करवाएगी. अगर नियम तोड़े जाते हैं तो ये टीम जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई करते हुए सख्त एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें:करनाल में रोजाना बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, 116 कोरोना के मामले आए सामने
बता दें कि, जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन 10 से अधिक मामले सामने आए. रविवार को कुल 12 मामले मिले. जिससे कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 72 पर पहुंच गए. वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17251 पर पहुंच गई. जिले में अब तक 16849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिससे रिकवरी रेट 97.67 फीसद पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 330 की मौत भी हो चुकी है.
इनके साथ कोरोना से बचाव के लिए पुलिस टीमों ने मास्क ना पहनने पर 1146 लोगों के चालान किए. इस दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत भी करीब 72 चालान किए गए. टीमों ने शहर के करीब सभी एरिया में नाके लगाकर व्यापक स्तर पर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए.
ये भी पढ़ें:कोरोना के मामले फिर बढ़े, रोहतक PGI ने शुरू किया तैयारियों का रिव्यू
स्वास्थ्य विभाग की ये टीमें संभालेगी कमान -
- सैंपलिंग टीमें - यह टीमें रेलवे, बस स्टेंड, भीड़-भाड़ वाले एरिया में जाकर सैंपलिंग करेगी.
- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीमें - जो लोग संक्रमित मिलते है। उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी लेगी.
- होम क्वारंटाइन टीमें - संक्रमित मिले मरीजों को होम आइसोलेशन और अस्पतालों में दाखिल करवाएगी.