हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आतिशबाजी को लेकर लोगों को जागरुक करेगा हिसार प्रशासन

दिवाली की तैयारियों को लेकर हिसार प्रशासन ने बैठक की. बैठक फैसला किया गया कि शहर के लोगों को आतिशबाजी को लेकर जागरूक किया जाएगा.

Hisar Administration held a meeting to preparation for Diwali
Hisar Administration held a meeting to preparation for Diwali

By

Published : Nov 5, 2020, 10:53 PM IST

हिसार: जिले में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण ने कोरोना महामारी के संकट को प्रशासन के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण कर दिया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदूषण की समस्या बेहद घातक है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पर्यावरण प्रदूषण के मद्देनजर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

विशेषकर पटाखों और आतिशबाजी से होने वाले धुएं से मनुष्य जीवन पर पडऩे वाले विपरित प्रभाव को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए उनसे सहयोग की अपील की गई है. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा हिसार नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

बैठक में जिले के सभी स्कूलों, महाविद्यालयों तथ विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र एवं छात्राओं को आतिशबाजी के दुष्प्रभाव से अवगत करवाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि आतिशबाजी से पैदा होने वाले धुएं से विभिन्न धातुओं के महीन कण हवा में फैल जाते हैं.

ये कण कोरोना संक्रमितों तथा हृदय, दमा व अस्थमा के रोगियों के साथ-साथ स्वस्थ आदमी के लिए भी खतरनाक होते हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों से अनुरोध किया कि वे इन सब बातों के बारे में छात्र एवं छात्राओं को अवगत करवाएं ताकि वे स्वयं तथा अन्य लोगों को भी आतिशबाजी से परहेज करने के लिए प्रेरित करें.

निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शिक्षक का समाज पर व्यापक प्रभाव होता है. समाज में परिवर्तन के लिए शिक्षकों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है. इसलिए शिक्षक जानलेवा प्रदूषण के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता लाने का कार्य करें. बच्चों को प्रदूषण के साथ-साथ मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व कोरोना से संबंधित अन्य सभी सावधानियां अपनाने के लिए कहा जाए.

ये भी पढ़ें- सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत

उन्होंने कहा कि पटाखों से चर्म रोग, एलर्जी, आंखों और कानों की विभिन्न बीमारियां तथा अन्य कई प्रकार के मानसिक रोगों के होने की संभावनाएं रहती हैं. इसके अतिरिक्त आतिशबाजी के कारण अनेक दुर्घटनाएं भी होती हैं. इसलिए दीपावली पर सादगी और त्याग की मूर्ति भगवान श्री राम का प्रतिकात्मक स्वागत भी सादगी से होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details