हिसार: लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो चुकी है. ऐसे लोगों के लिए प्रशासन रहने और खाने की व्यवस्था कर रहा है. हिसार प्रशासन जिन लोगों के सिर पर छत और पेट भरने के लिए भोजन नहीं है. उनके लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था कर रहा है.
वहीं प्रशासन ने लगभग 100 रैन बसेरे बनाए हैं. इन रैन बसेरों में प्रवासी मजदूर और जरूरतमंद व्यक्तियों को आश्रय भी दिया जाएगा. जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रविंद्र लोहान एवं शुभम शर्मा तहसीलदार ने बताया कि पूरे भारत में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन किया हुआ है.