हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 3 किलो 20 ग्राम अफीम सहित 4 नशा तस्कर गिरफ्तार - हिसार 3 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद

हिसार में स्पेशल टास्क फोर्स ने 4 अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 3 किलो 20 ग्राम अफीम और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है.

Hisar: 4 drug traffickers arrested including 3 kg of 20 gram poppy
हिसार 4 नशा तस्कर गिरफ्तार लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 2, 2021, 2:23 PM IST

हिसार:जिले में स्पेशल टास्क फोर्स को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.स्पेशल टास्क फोर्स हिसार यूनिट के निरीक्षक पवन के नेतृत्व में टीम ने 4 अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों को नाकाबंदी करके खरावड़ पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार चौधरी पुत्र ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया है.चंदन कुमार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:करनाल: ₹10 के सिक्के नहीं लेने पर आपके खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्रवाई, 'अफवाह से बचें'

दूसरे आरोपी की पहचान बैजनाथ माहतु पुत्र सुकर माहतु के रूप में हुई है. बैजनाथ झारखंड के हजारी बाग का रहने वाला है.तीसरा आरोपी रवि बिहार का बताया जा रहा है. चौथा आरोपी राजेश कुमार झारखंड का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नए सिरे से होगी संस्कृत और अंग्रेजी के शिक्षकों की भर्ती

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 18(सी), 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों से नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details