हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार हवाई अड्डे को लेकर डिप्टी सीएम की हाई लेवल मीटिंग, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा - hisar news

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार हवाई अड्डे को लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को हवाई अड्डे के कार्य में तेजी लाने में वित्त विभाग की ओर से कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

High level meeting of Deputy CM regarding Hisar Airport
High level meeting of Deputy CM regarding Hisar Airport

By

Published : Aug 18, 2020, 8:37 PM IST

चंडीगढ़: हिसार में हवाई अड्डे बनने के सपने को पूरा करने को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गंभीर दिख रहे हैं. हवाई अड्डे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग की. बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच एविएशन हब स्थापित करने को लेकर तालमेल स्थापित कर प्रोजेक्ट में तेजी लाना था.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वित्त विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विभागों के वित्त से संबंधी फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को हवाई अड्डे के कार्य में तेजी लाने में वित्त विभाग की ओर से कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ना केवल इसके निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए बल्कि उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से जुड़े पेंडिंग काम निपटाने के लिए समयबद्ध भी कर दिया. डिप्टी सीएम हवाई अड्डे से जुड़े प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट खुद तलब करेंगे. यहां बता दें कि दुष्यंत पिछले दो माह में चार बार प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे को लेकर बैठक कर चुके हैं.

बरवाला रोड होगा बंद, नया रोड तलाशने के आदेश

हिसार में हवाई अड्डे के प्रोजेक्ट के लिए विमानन मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक बरवाला रोड को बंद किया जाएगा. नियमों के मुताबिक हवाई अड्डे के रनवे को बड़ा करने के लिए इस रोड को बंद करना जरूरी हो जाएगा. गांव तलवंडी राणा के पास से हाईवे अड्डे से लेकर पुलिस लाइन तक ये रोड करीब 10 किलोमीटर है. इस रोड के यातायात को डाईवर्ट करने के लिए नया विकल्प तलाशने के लिए लोक निर्माण विभाग को बैठक में निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कहा कि रोड के लिए ऐसा विकल्प खोजा जाए कि लोगों को ज्यादा दूरी तय ना करनी पड़े.

बाल निगरानी केंद्र जल्द होगा फरीदाबाद में शिफ्ट

हवाई अड्डे के लिए अधिगृहित की गई जमीन पर चिल्ड्रन ऑब्जर्वेशन होम है. हवाई अड्डा बनने से पहले इसे भी शिफ्ट करना अनिवार्य है. बाल सुधार गृह के दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए फरीदाबाद में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माणाधीन भवन की प्रगति रिपोर्ट जानी और निर्देश दिए कि आगामी दो माह में इस भवन को पूरा किया जाए, ताकि यहां रह रहे बाल निगरानी केंद्र को जल्द शिफ्ट किया जाए.

हाई टेंशन तारों की ना रहे कोई 'टेंशन'

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक में दक्षिण हरियाण विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हवाई अड्डे की जमीन से हाई वोल्टेज तारों को जल्द से जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. उन्होंने एचवीपीएनएल, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और वित्त विभाग के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य स्थापित करने कर निर्देश दिए कि दो सप्ताह में हवाई अड्डे की जमीन में लगे हाई वोल्टेज बिजली के तारों को हटा कर उन्हें रिपोर्ट करें.

वन विभाग को 10 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए वन विभाग से स्टेट्स रिपोर्ट जानी. उन्होंने हवाई अड्डे की जमीन पर लगे पेड़ों की संख्या और इनके कटने पर वातावरण संतुलन बनाए रखने के लिए दूसरी जगह ज्यादा पेड़ लगाने की योजना को लेकर भी चर्चा की. विभाग द्वारा पेड़ों की संख्या की गिनती का काम पूरा हो चुका है. दुष्यंत चौटाला ने वन विभाग के अधिकारियों को हवाई अड्डा क्षेत्र में पेड़ काटने की एनओसी देने सहित अन्य औपचारिकताएं की पूरी रिपोर्ट 10 दिन में देने को कहा.

ये भी पढ़ें-एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details