चंडीगढ़: हिसार में हवाई अड्डे बनने के सपने को पूरा करने को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गंभीर दिख रहे हैं. हवाई अड्डे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग की. बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच एविएशन हब स्थापित करने को लेकर तालमेल स्थापित कर प्रोजेक्ट में तेजी लाना था.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वित्त विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विभागों के वित्त से संबंधी फाइलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को हवाई अड्डे के कार्य में तेजी लाने में वित्त विभाग की ओर से कोई भी परेशानी नहीं आएगी.
इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ना केवल इसके निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए बल्कि उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से जुड़े पेंडिंग काम निपटाने के लिए समयबद्ध भी कर दिया. डिप्टी सीएम हवाई अड्डे से जुड़े प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट खुद तलब करेंगे. यहां बता दें कि दुष्यंत पिछले दो माह में चार बार प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे को लेकर बैठक कर चुके हैं.
बरवाला रोड होगा बंद, नया रोड तलाशने के आदेश
हिसार में हवाई अड्डे के प्रोजेक्ट के लिए विमानन मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक बरवाला रोड को बंद किया जाएगा. नियमों के मुताबिक हवाई अड्डे के रनवे को बड़ा करने के लिए इस रोड को बंद करना जरूरी हो जाएगा. गांव तलवंडी राणा के पास से हाईवे अड्डे से लेकर पुलिस लाइन तक ये रोड करीब 10 किलोमीटर है. इस रोड के यातायात को डाईवर्ट करने के लिए नया विकल्प तलाशने के लिए लोक निर्माण विभाग को बैठक में निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कहा कि रोड के लिए ऐसा विकल्प खोजा जाए कि लोगों को ज्यादा दूरी तय ना करनी पड़े.
बाल निगरानी केंद्र जल्द होगा फरीदाबाद में शिफ्ट