हिसार:लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की सुविधाएं बंद हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को अति आवश्यक श्रेणी में रखते हुए मेडिकल स्टोर, अस्पताल और एंबुलेंस आदि पर कोई पाबंदी नहीं है. ऐसे में आपराधिक लोग भी इनका शातिराना तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.
घटना हिसार के अग्रोहा थाना क्षेत्र की है. जहां एंबुलेंस में हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में मंगलवार को अग्रोहा थाना पुलिस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने पकड़े नशा तस्कर
पुलिस ने अग्रोहा निवासी नरेंद्र बागड़ी, गुरेरा गांव निवासी सुरेंद्र, मीरपुर गांव निवासी रविंद्र, गुलेरी गांव निवासी सलीम खान, अग्रोहा निवासी रणसिंह, एंबुलेंस चालक राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव निवासी सुरेंद्र के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.
मीडिया से बात करते हुए डीएसपी अमरजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुरुग्राम से एंबुलेंस में हेरोइन लेकर आ रहे हैं. मुखबिरी के आधार पर लांधड़ी टोल पर नाकेबंदी कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एंबुलेंस किराए पर ली और एक व्यक्ति बीमार बन गया. वहीं तीन लोग अटेंडेंट और परिवार के सदस्य बन गए. गुरुग्राम में एक नाइजीरियन से इन्होंने 500 ग्राम हीरोइन ली और एंबुलेंस में वापस जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया.