हिसार: हरियाणा में इस बार मानसून (Monsoon In Haryana)के सीजन में पहले के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग (Haryana weather update) के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में भारी बारिश (Heavy Rain In Haryana) हो सकती है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है. इसके इलावा उत्तर पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
इन सबसे मानसून टर्फ सामान्य स्थिति पर आ गया है. इसी वजह से पूरे हरियाणा में मॉनसून 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसी वजह से हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बीते चार दिन से लगातार बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. हरियाणा में तीन अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार 3 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में तेज बारिश भी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Haryana Monsoon Update: हरियाणा में बारिश से अब तक 6 की मौत, 4 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी