चंडीगढ़:हिसार के निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले के सामने आने के बाद सरकार द्वारा स्कूल को बंद करने का मामला हाई कोर्ट पंहुच गया है. हाई कोर्ट ने स्कूल की याचिका पर हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
इस मामले में लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि कालिख पोतने की घटना के बाद हरियाणा सरकार ने 11 जनवरी को स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया. स्कूल के वकील ने बेंच को बताया कि स्कूल को बंद करने का नोटिस नियमों के अनुसार उचित नहीं है.
बोर्ड पर नोटिस की मांगी इजाजत
उन्होंने बताया कि स्कूल में पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के 169 छात्र पढ़ रहे हैं, जो अप्रैल 2019 से इसी स्कूल में है. इस आदेश के बाद सभी छात्र और परिजन स्कूल के भविष्य को लेकर असंमजस की स्थिति में हैं.