हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद: होम क्वारंटीन पीरियड पूरा करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 18 लोगों का किया सम्मान - narnaud corona case

नारनौंद में 18 कोरोना संदिग्ध लोगों ने अपने 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका मान-सम्मान किया.

Health workers honored 18 people for completing home quarantine period
Health workers honored 18 people for completing home quarantine period

By

Published : Apr 4, 2020, 11:05 PM IST

हिसार:नारनौंद में विदेश यात्रा से लौटकर आए 18 सदस्यों को आज 14 दिन का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनको फूल व फल भेंटकर उन सभी का धन्यवाद किया.

अब उनको 14 दिन और ऑफिशियल क्वारंटीन पीरियड में रहना होगा, ताकि उनका घर परिवार व प्रदेश सुरक्षित रह सके. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संजय ने कहा कि विदेश यात्रा से लौटे 18 लोगों का आज 14 दिन का पीरियड पूरा हो गया.

उन्होंने सही नियमों का पालन किया, इसलिए हमने उनको फूल भेंटकर उनका मान सम्मान किया है और आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि 14 दिन का और जो पीरियड सरकार ने इनको घर पर रहने के लिए कहा है वो उसका सही पालन करेंगे, ताकि हमारा देश व प्रदेश सुरक्षित रह सके.

यात्रा से लौटे मुख्तयार सिंह ने कहा कि हमने 14 दिन का पीरियड घर के कमरे में रहकर पूरा कर लिया है. अब सरकार ने 14 दिन के लिए और कहा है. हम नियमों का पालन करते हुए सरकार की मदद करेंगे. जिससे की कोरोना जैसी महामारी से हम अपने परिवार देश व प्रदेश को बचा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details