हिसार: जिले के 14 चिकित्सकों को सरकारी ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने पर हरियाणा राज्य के हेडक्वार्टर पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने नोटिस जारी किए हैं. इनमें कुछ चिकित्सक अवकास लेकर कोर्स करने, बाद में बांड राशि नहीं भरने और ना ही सरकारी ड्यूटी दोबारा से ज्वाइन करने वाले शामिल हैं.
विभाग की ओर से इन चिकित्सकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है. वरना विभाग अपनी तरफ से कार्रवाई कर सकता है. गौरतलब है कि, एक आरटीआई में इन 14 चिकित्सकों के नाम सामने आए हैं. वैसे भी ये चिकित्सक कोरोना समय से गैरहाजिर हैं. इस बारे में पहले भी मुद्दा उठाया गया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रमेश पूनिया ने भी इस मामले में सरकारी खर्चे पर पीजी कोर्स करने वाले चिकित्सकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.