हिसार: जिले को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में आरम्भ किए गए 'no your HB' अभियान के तहत सूर्यनगर क्षेत्र में 422 महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई. नगर निगम क्षेत्र में चलाई जा रही स्वास्थय विभाग वैन में जांच के दौरान 359 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए.
इनका एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच था, वहीं 51 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के लक्षण पाए जाना चिंताजनक है. इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से 8.9 ग्राम के बीच था. विभाग ने जानकारी दी की 4 महिलाओं और बच्चों में एनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए हैं और इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से भी कम था.
जांच के दौरान 8 महिलाएं और बच्चे बिल्कुल स्वस्थ मिले और इनका हीमोग्लोबिन स्तर 12 ग्राम या इससे ऊपर पाया गया है. इन सभी को जिला प्रशासन की तरफ से प्रशंसा-पत्र वितरित किए गए. जिन महिलाओं और बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें एक महीने के लिए आयरन, फॉलिक एसिड और अन्य दवाइयां निशुल्क वितरित की गई हैं.